नूंह में आरती राव ने किया ध्वजारोहण व सम्मान वितरण
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित नूंह जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का पर्व है। उन्होंने आज़ादी दिलाने वाले ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन किया और देश की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों को प्रणाम करते हुए सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई अनाजमंडी नूंह में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन के तहत पीएम किसान समान निधि, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी अनेक योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया है। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख 51 हजार देने की घोषणा भी की तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि चौहान, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम अंकिता पुवार, डीएमसी सुशील कुमार, सीईओ प्रदीप अहलावत, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, नगराधीश हिमांशु चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, एफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगरपरिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जाहिद बाई, योगेश तंवर सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।महेंद्रगढ़ (हप्र) : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज यादव धर्मशाला में महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आरती राव ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नागरिकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ने अपने निजी कोष से यादव सभा को 31 लाख देने की घोषणा की। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रिवासा गांव में 15 लाख से बने इनडोर जिम का उद्घाटन किया।
अटेली में नहीं रहने दी जाएगी विकास कार्यों की कमी
कनीना (निस):
अटेली हलके में विकासकार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ये बात प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जन्माष्टमी के अवसर पर कनीना में आयोजित सभा में कही। राव ने लोगों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हलके की जनता को जब भी कोई आवश्यकता होगी तो वे खड़ी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने में दक्षिण हरियाणा ने हवा बनाई थी जो पूरे प्रदेश में चली और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी। यह बात वह आरंभ से कहती आ रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिये काम कर रही है। हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कनीना में नीचे जमीन पर रखे गए बिजली के ट्रांसफार्मर को उचित स्थान पर रखवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पार्षदों के साथ बैठक कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान नगर पार्षद दीपक चौधरी, सुरेश वशिष्ठ, नगर पार्षद सवाई सिंह, मुकेश नंबरदार, पंचायत समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ककराला, महेंद्र सरपंच,कृष्ण सिंह सरपंच, अमरजीत यादव, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।