अमृतसर से आप विधायक जीवन ज्योत कौर ने किया प्रचार
गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र) गुड़गांव हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. निशांत आनंद के समर्थन में बृहस्पतिवार को अमृतसर ईस्ट से विधायक जीवन ज्योत कौर ने प्रचार किया। उन्होंने गुड़गांव की जनता से आप प्रत्याशी को विजयी बनाकर...
Advertisement
गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. निशांत आनंद के समर्थन में बृहस्पतिवार को अमृतसर ईस्ट से विधायक जीवन ज्योत कौर ने प्रचार किया। उन्होंने गुड़गांव की जनता से आप प्रत्याशी को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने की अपील की। पुराना वार्ड-20 (वर्तमान वार्ड-28) स्थित ओमनगर में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर धर्मशाला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जीवन ज्योत कौर ने कहा कि दिल्ली, पंजाब के बाद अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पूर्ण बहुमत की सरकार हरियाणा में बनेगी। उन्होंने कहा कि गुड़गांव का पूरी दुनिया में नाम है। पहले यहां का नाम आईटी हब के कारण विदेश में फैला था, लेकिन अब यहां की गंदगी का जिक्र विदेश तक होता है।
Advertisement
Advertisement
×