‘आप देश की पहली पार्टी जिसने सभी वादे किये पूरे’
आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुये बड़ी संख्या में किसान पार्टी में शामिल हुए। गांव अटाली में आप किसान सैल के जिलाध्यक्ष डा.सुरेश चौधरी के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा ने की, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप से महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू मान, जिला उपाध्यक्ष नीरू धनखड़, ब्लाक अध्यक्ष नौबत सिंह आदि मौजूद रहे। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज के छत्तीस वर्गों की पार्टी है और यह देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने जो वायदे किए, उनको पूरा भी किया। दिल्ली में दस सालों तक सत्ता में रहते हुए पार्टी ने आम आदमी से जुड़े शिक्षा व चिकित्सा जैसी जरूरी बुनियादी सुविधाओं को सरल और सुविधाजनक बनाया। राजेंद्र शर्मा ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रहलाद सरपंच, राजेश कुमार चेयरमैन, रिसाल, राज कुमार, प्रशांत, सुरेश कालीरमन, बिजेंद्र कालीरमन, सतीश कालीरमन, कमला देवी समेत अन्य को पटका पहनाया।