ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आप सरकार पानी पर कर रही ओछी राजनीति : रणबीर गंगवा

कहा- पाक में पानी चला जाए मगर हरियाणा को नहीं मिले, ऐसी है आप की सोच
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
Advertisement
जींद, 19 मई (हप्र)हरियाणा के लोक निर्माण विभाग और जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने भाखड़ा डैम से हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब द्वारा रोके जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। गंगवा ने कहा कि पानी के मसले पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ओछी राजनीति पर उतर आई है। गंगवा सोमवार को जींद में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तीन राज्यों को पानी की उपलब्धता बीबीएमबी करता है।

डैम में पानी की उपलब्धता के आधार पर इन तीन राज्यों के लिए पानी की मात्रा निर्धारित होती है। हरियाणा को अप्रैल, मई और जून में भाखड़ा डैम से लगभग 8500 क्यूसिक पानी पिछले कुछ साल से मिलता रहा है। इस बार भी बीबीएमबी ने हरियाणा के लिए 8500 क्यूसिक पानी निर्धारित किया था, लेकिन पंजाब ने वह पानी हरियाणा को नहीं दिया है। हरियाणा अपने हिस्से का पानी मांग रहा है न की पंजाब के हिस्से का।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को भाखड़ा डैम से पाकिस्तान में पानी जाना तो मंजूर है, लेकिन हरियाणा में पानी आना मंजूर नहीं। यह बहुत छोटी और संकीर्ण सोच है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक सड़कों की रिपेयर के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। हरियाणा में लोक निर्माण विभाग की लगभग 6000 किलोमीटर ऐसी सड़कें हैं, जो बहुत खराब हैं। इन्हें इस साल के अंत तक दोबारा बना दिया जाएगा।

 

Advertisement