ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गैंगवार के चलते गांव रिटौली में युवक की गोली मारकर हत्या

हत्या में भाऊ गैंग का माना जा रहा हाथ
Advertisement
रोहतक, 1 जून (निस)

सदर थाना के अंतर्गत गांव रिटौली में गैंगवार के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक खेतों में घूमने गया था। मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्याकांड के तार भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार गांव रिटौली निवासी अनिल खेतों में घूमने गया था और इसी दौरान मोटरसाईकिल सवार तीन युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने अमित को सात से आठ गोली मारी और मौके से फरार से हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। शिवाजी कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में पता चला कि अमित की मौत हो गई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे भाऊ गैंग का हाथ हो सकता है। ऐसी चर्चाएं हैं कि मृतक अनिल का भी गांव के ही एक गैंग के साथ संबंध था। मृतक के भाई ने बताया कि पहले भी अनिल को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं और अब तो परिवार को भी जान का खतरा हो गया है। इसलिए वह चाहते हैं कि इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisement

 

Advertisement