मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बल्लभगढ़ में बंधक बनाकर युवक को पीटा

बल्लभगढ़, 19 जून (निस) क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय युवक को चार युवकों ने घर से बुलाकर सरकारी डिस्पेंसरी में बंधक बना लिया और उसके...
Advertisement

बल्लभगढ़, 19 जून (निस)

क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय युवक को चार युवकों ने घर से बुलाकर सरकारी डिस्पेंसरी में बंधक बना लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसके जबरन बाल काट दिये और उसे पेशाब पिलाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पीडि़त युवक के चचेरे भाई सूरज ने पुलिस को बताया कि 16 जून को उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि उसके भाई साहिल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जब वे अपने घर पहुंचे, तो साहिल की हालत बेहद खराब थी। वह उल्टियां कर रहा था और उसके शरीर से खून निकल रहा था। पूछने पर साहिल ने बताया कि पीयूष नामक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया।  पीयूष उसे सुभाष कॉलोनी स्थित सरकारी डिस्पेंसरी ले गया, जहां पहले से पंकज, तौसीफ और अन्य मौजूद थे। सभी आरोपियों ने पहले साहिल को जातिसूचक गालियां दीं और फिर उसे एक कमरे में तीन घंटे तक बंधक बनाकर उल्टा लटका दिया। उसके बाद लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई। आरोपियों ने उस्तरे से उसका सिर, मूंछ, दाढ़ी और यहां तक कि आंखों की पलकें तक काट दीं। इतना ही नहीं, पीडि़त की जेब से 3 हजार रुपए भी निकाल लिए गए। युवक को जबरन पेशाब भी पिलाया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीडि़त को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया या थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि ये सभी आरोपी पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में अक्सर गुंडागर्दी करते रहते हैं। यहां तक की सरकारी डिस्पेंसरी के कुछ कर्मचारी भी ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद घायल युवक को पहले बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल और फिर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोटों के 12 निशान पाए गए हैं।फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीडि़त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisement

 

Advertisement