घर के बाहर खड़े युवक पर कार सवार युवकों ने किया हमला
सेक्टर-9 में घर के बाहर खड़े एक युवक पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने युवक के घर के कैमरे तोड़ दिए। गार्ड रूम और कार के शीशे भी तोड़ दिए। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर-8 थाना पुलिस को इसकी सूचना देकर शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
सेक्टर-9 में रहने वाले सार्थक गोयल ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें से दो युवक उतरे और मदन गोयल के घर का पता पूछा। उसने युवकों से कहा कि मदन गोयल उसके चाचा हैं। इतना सुनते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने धमकी दी कि आज मदन गोयल को जान से मार देंगे। युवकों ने कार से रॉड निकालकर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, गार्ड रूम और घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए। जब उसने शोर मचाया तो युवक भाग गए।