लिव इन में रह रही युवती की हत्या कर शव बेड में छिपाया, शव से बदबू आने पर हुआ हत्या का खुलासा
गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा क्षेत्र में लिव-इन में रह रही एक युवती की हत्या कर उसका शव बेड के नीचे छिपा दिया गया। बुधवार को कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके...
Advertisement
गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा क्षेत्र में लिव-इन में रह रही एक युवती की हत्या कर उसका शव बेड के नीचे छिपा दिया गया। बुधवार को कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का ताला खुलवाया तो अंदर बेड के नीचे से सड़ा हुआ शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान अंगूरी निवासी कापसहेड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंगूरी पिछले डेढ़ साल से अनुज नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। करीब 20 दिन पहले दोनों डूंडाहेड़ा में किराये पर रहने आए थे। आरोप है कि अनुज ने करीब एक सप्ताह पहले अंगूरी की हत्या कर मकान को बाहर से बंद कर फरार हो गया।
Advertisement
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती रोजाना सुबह 9 बजे ड्यूटी पर जाती थी और शाम 7 बजे लौटती थी। उसे आखिरी बार पिछले शुक्रवार को देखा गया था। बुधवार को कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका है। आरोपी अनुज की तलाश में टीमों को भेजा गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
Advertisement
