सांड के हमले से डीएमआरसी में कार्यरत युवक की मौत, बुजुर्ग घायल
बहादुरगढ़ 7 जुलाई (निस)
बराही मोड़ पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे एक युवक को सांड ने सींगों से पटककर मार डाला जबकि एक बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक के पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक रेफर कर दिया। सूचना पर थाना सेक्टर 6 पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक की पहचान रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। गौरव दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डी.एम.आर.सी.) के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर तैनात था। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे वह ड्यूटी से निपटकर अपनी बुआ के घर बराही गांव में जा रहा था। सांखोल और बराही गांव के मोड़ पर खड़ा होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक सांड वहां आ गया और उसे टक्कर मार दी। इतना ही नहीं जब तक युवक की मौत नहीं हो गई तब तक वह उसे अपने सींगों पर उठाकर पटकता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने एक सींग युवक के गले और एक पेट में मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे सांखोल निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग नरेश को भी सांड ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी चोटें पहुंचाई। हालांकि वह इस हमले में बच गया, लेकिन शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया।
सांड को श्मशान घाट में बंद कर लोगों ने बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड बेहद आक्रोशित हो गया था। वह कई लोगों को चोट पहुंचा सकता था। ग्रामीणों ने जैस-तैसे उसे श्मशान घाट में बंद किया। मगर फिर भी वह नहीं रुका और दीवार तोडऩे का प्रयास करता रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गो उपचार केंद्र के चिकित्सकों को दी।