मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दोस्तों संग होटल में परांठा खाने गए युवक पर दागी गोली

गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हप्र) सोमवार-मंगलवार की आधी रात के बाद करीब सवा दो बजे यहां सुशांत लोक में दोस्तों के साथ परांठे खाने गए युवक के साथ हुई कहासुनी में उस पर गोली दाग दी गई। गोली युवक के हाथ...
Advertisement

गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हप्र)

सोमवार-मंगलवार की आधी रात के बाद करीब सवा दो बजे यहां सुशांत लोक में दोस्तों के साथ परांठे खाने गए युवक के साथ हुई कहासुनी में उस पर गोली दाग दी गई। गोली युवक के हाथ में लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर घटनास्थल से वैगनआर कार, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कुछ ही घंटे में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जानकारी के अनुसार सुशांत लोक थाना पुलिस को एक युवक ने शिकायत देकर कहा कि वह सोमवार-मंगलवार की रात करीब सवा दो बजे अपने साथियों के साथ कार से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पराठे खाने गया था। इसी दौरान वहां पर एक वैगनआर गाड़ी में बैठे चार युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। युवकों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकी दी तो वे वहां से चले गए। इसके बाद वैगनार में बैठे युवकों ने उनका पीछा किया। सेक्टर-44 शराब ठेके के पास उन्होंने उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी। जिससे दोनों कार आपस में टकरा गई। वैगनआर में सवार युवकों ने जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी। गोली एक युवक के हाथ में जा लगी। हमलावरों से बचने के लिए वे वहां से भागने लगे।

Advertisement

इसी दौरान पीडि़तोंं के अन्य साथी वहां पहुंच गए तो हमलावर अपनी कार छोडक़र वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से वैगनआर कार, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद किया।

Advertisement
Show comments