अमेरिका गए युवक की अस्पताल में मौत
गलत एजेंट के हत्थे चढ़ने के बाद अपने पिता की करीब ढ़ाई एकड़ जमीन बेचकर महीनों की मशक्कत के बाद अमेरिका पहुंचे साहनपुर गांव के सुधीर (32) की वहां के एक अस्पताल में मौत हो गई है। इसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टर ने मृतक के परिजनों को साहनपुर गांव में दी जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया है। घर के इकलौते बेटे सुधीर की तीन बहनें हैं और सभी शादीशुदा हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुधीर ढाई साल पहले ही अपने पिता की एकमात्र डेढ़ एकड़ जमीन को बेचकर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। उन्होंने बताया कि वह काम पर लग गया था और कुछ पैसे कमाने लगा था लेकिन फिर बीमार पड़ गया और वह करीब डेढ़ महीना से वहां के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर था। अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय युवाओं की रोजगार व दुख तकलीफ में मदद करने का बीड़ा उठा रहे नारनौंद के समाजसेवी रणवीर लोहान साहनपुर गांव पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि 7-8 दिन में सुधीर का पार्थिव शरीर उसके घर साहनपुर में लाने की व्यवस्था हो जाएगी जिसका खर्च भारतीय मूल के अमेरिका में बसे समाजसेवी उनके साथ मिलकर उठा लेंगे। अमेरिका में बसे भारतीयों का संगठन अपने देश के युवाओं की मदद करने में आगे रहता है।
