Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमेरिका गए युवक की अस्पताल में मौत

ढाई साल पहले पिता की ढाई एकड़ जमीन बेचकर गया था बाहर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सफीदों में बृहस्पतिवार को साहनुपर गांव में मृतक युवक सुधीर के परिजनों को सांत्वना देते समाजसेवी रणवीर लोहान। -निस
Advertisement

गलत एजेंट के हत्थे चढ़ने के बाद अपने पिता की करीब ढ़ाई एकड़ जमीन बेचकर महीनों की मशक्कत के बाद अमेरिका पहुंचे साहनपुर गांव के सुधीर (32) की वहां के एक अस्पताल में मौत हो गई है। इसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टर ने मृतक के परिजनों को साहनपुर गांव में दी जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया है। घर के इकलौते बेटे सुधीर की तीन बहनें हैं और सभी शादीशुदा हैं।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुधीर ढाई साल पहले ही अपने पिता की एकमात्र डेढ़ एकड़ जमीन को बेचकर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। उन्होंने बताया कि वह काम पर लग गया था और कुछ पैसे कमाने लगा था लेकिन फिर बीमार पड़ गया और वह करीब डेढ़ महीना से वहां के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर था। अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय युवाओं की रोजगार व दुख तकलीफ में मदद करने का बीड़ा उठा रहे नारनौंद के समाजसेवी रणवीर लोहान साहनपुर गांव पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि 7-8 दिन में सुधीर का पार्थिव शरीर उसके घर साहनपुर में लाने की व्यवस्था हो जाएगी जिसका खर्च भारतीय मूल के अमेरिका में बसे समाजसेवी उनके साथ मिलकर उठा लेंगे। अमेरिका में बसे भारतीयों का संगठन अपने देश के युवाओं की मदद करने में आगे रहता है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×