सैर कर रहे युवक को हाईवा ने मारी टक्कर, गयी जान
गांव कानौंदा में बृहस्पतिवार सुबह हाईवा की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान गांव कानौंदा निवासी 29 वर्षीय विक्की के तौर हुई है। विक्की बृहस्पतिवार...
Advertisement
गांव कानौंदा में बृहस्पतिवार सुबह हाईवा की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान गांव कानौंदा निवासी 29 वर्षीय विक्की के तौर हुई है। विक्की बृहस्पतिवार सुबह अपने भाई बादल के साथ सैर के लिए निकला था। दोनों गांव की फिरनी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक हाईवा ने विक्की को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि विक्की सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका भाई बादल तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई बादल की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement