मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रेम विवाह करने वाले युवक का अपहरण, पत्नी की शिकायत पर परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के तिजारा रोड से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिजन नाराज थे। आरोप है कि नाराज परिजनों ने योजना बनाकर उसे जबरन...
Advertisement
फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के तिजारा रोड से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिजन नाराज थे। आरोप है कि नाराज परिजनों ने योजना बनाकर उसे जबरन उठाया। गांव ग्यासनियाबास की रहने वाली अंजुम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अलवर निवासी मोहम्मद जैद के साथ कोर्ट मैरिज की थी।

शादी के बाद दोनों अंजुम के पिता के घर रह रहे थे। अंजुम ने कहा कि मंगलवार सुबह जैद टहलने निकले, लेकिन सुबह 9 बजे तक घर नहीं लौटे। बाद में पता चला कि कुछ लोग कार में जबरन उन्हें ले गए। अंजुम का आरोप है कि मोहम्मद जैद के परिजन और रिश्तेदार इस अपहरण में शामिल थे। शहर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस युवक की बरामदगी के लिए टीमों को तैनात कर चुकी है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments