विवाह समारोह में झिगावन आया युवक लापता
कनीना (निस) : कनीना विकास खंड के गांव झिगावन में शादी समारोह में आया युवक लापता हो गया। इस बारे में झिगावन वासी रामअवतार ने कनीना सिटी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसके साले कैलाश का लड़का...
Advertisement
कनीना (निस) :
कनीना विकास खंड के गांव झिगावन में शादी समारोह में आया युवक लापता हो गया। इस बारे में झिगावन वासी रामअवतार ने कनीना सिटी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसके साले कैलाश का लड़का रजनीश (32) 14 अप्रैल को झिगावन में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया हुआ था। शादी के बाद 16 अप्रैल को रजनीश को सिसर जाने के लिए कनीना बस स्टैंड पर छोड़ा था। लेकिन वह सिसर नहीं पहुंचा। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
