मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बुढैना पुल पर गाड़ी छोड़कर युवक लापता

कर्ज से परेशान एक व्यक्ति के बुढैना पुल के पास अपनी गाड़ी छोडक़र गायब होने का मामला सामना आया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर गुरुग्राम नहर और आसपास के इलाके में उसे तलाश किया, लेकिन अभी पुलिस को कोई...
Advertisement

कर्ज से परेशान एक व्यक्ति के बुढैना पुल के पास अपनी गाड़ी छोडक़र गायब होने का मामला सामना आया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर गुरुग्राम नहर और आसपास के इलाके में उसे तलाश किया, लेकिन अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 14 इंचार्ज कृष्णलाल ने बताया है कि उनको सेक्टर 58 पार्क लैंड के रहने वाले हर्ष ने दी शिकायत में बताया कि उसके पिता मोहिंदर शर्मा वीरवार की शाम करीब 7 बजे घर से घूमने के लिए जाने की बात बोलकर निकले थे। लेकिन काफी समय तक वापस घर नहीं पहुंचे। देर रात के समय उसके नंबर पर पापा का मैसेज आया कि वह घर नहीं आ सकते। उनके ऊपर ज्यादा कर्ज हो गया है इसलिए वह सब कुछ छोडक़र जा रहे हैं। इस मैसेज के मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को मोहिंदर शर्मा की गाड़ी सेक्टर 14 पुल पर खड़ी हुई मिली है। पुलिस को शक हुआ कि मोहिंदर ने गाड़ी खड़ी कर नहर ने छलांग लगा दी है। जिसे बाद गुरुग्राम से गोताखोरों की टीम बुलाकर सर्च अभियान चला गया। लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम को नहर के अंदर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

Advertisement
Advertisement