शराब पीकर हुए झगड़े में कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या
सांपला थाना के अंतर्गत गांव गिझी में शराब पीकर हुए झगड़े में एक युवक की कुल्हाडी मारकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में...
सांपला थाना के अंतर्गत गांव गिझी में शराब पीकर हुए झगड़े में एक युवक की कुल्हाडी मारकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार गांव गिझी निवासी प्रदीप व पवन उर्फ काला सोमवार दोपहर को साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया और प्रदीप वापस अपने घर आ गया। थोड़ी देर बार पवन कुल्हाड़ी लेकर प्रदीप के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया, जिससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।