होटल में फिंगर चिप्स के विवाद में युवक की हत्या
नारनौंद, 19 मई (निस)
शहर में नये बस स्टैंड के सामने रविवार रात को एक होटल में तीन युवक चिप्स खाने ने के लिए पहुंचे और फिंगर चिप्स को लेकर आपस में अनबन हो गई। होटल के कर्मचारी ने गुस्से में आकर तेज धार हथियार से एक युवक पर वार कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित दिया। मौके पर थाना प्रभारी बलवान सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे लेकिन तब तक होटल से सभी युवक फरार हो चुके थे। सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने एक नामजद युवक सहित पांच अन्य युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। इस मामले के सभी आरोपित युवक फरार हैं। गांव राजपुरा निवासी अमन ने बताया कि उसका भाई अमन अपने दोस्त कपिल, अनूप के साथ किसी काम से रात को नारनौंद गए थे। बस स्टैंड के सामने एक होटल में फिंगर चिप्स खाने लगे। होटल के कर्मचारी भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप के साथ उनकी फिंगर चिप्स को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर प्रदीप ने तेजधार हथियार से 24 वर्षीय अंकित पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। और अंकित को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई अमन के बयान पर भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप सहित पांच अन्य युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।