मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मजदूरी के 300 रुपये मांगने पर युवक की हत्या, शव जोहड़ में फेंका

हथीन उपमंडल के गांव कानोली में मजदूरी की राशि मांगने पर एससी कटेगिरी के एक युवक की हत्या कर शव को कपड़े उतार कर जोहड़ में फेकने का मामला संज्ञान में आया हैं। हथीन थाना पुलिस ने नामजद आरोपियो के...
Advertisement

हथीन उपमंडल के गांव कानोली में मजदूरी की राशि मांगने पर एससी कटेगिरी के एक युवक की हत्या कर शव को कपड़े उतार कर जोहड़ में फेकने का मामला संज्ञान में आया हैं। हथीन थाना पुलिस ने नामजद आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पारिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय अशोक कुमार के तौर पर की गई है। गांव कानोली की रहने वाली कविता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति अशोक कुमार ने हुकमलाल के खेतों में काम किया था। मजदूरी के 1500 रुपये होते थे, जिनमें से 1200 रुपये उसे दे दिए गए। बीती 31 अगस्त को बकाया 300 रुपये मांगने गया तो हुकमलाल ने उसे कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। इस बारे में अशोक कुमार ने गांव के सरपंच को शिकायत की थी। सरपंच ने रुपये दिलवाने की बात बी कही थी।

कविता का आरोप है कि बीती 3 सितंबर की शाम 6 बजे हुकमलाल, मंगत और बीर सिंह अशोक को तालाब की तरफ ले गए। तीनों ने अशोक को शराब पिलाई और हत्या कर शव जोहड़ में फेंक दिया।

Advertisement

हथीन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन युवकों को हिरासत मे भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोप साबित हुए तो उन्हें अरेस्ट किया जाएगा।

Advertisement
Show comments