सी ब्लॉक में सोमवार देर रात दोस्तों के आपसी विवाद में एक युवक की चाकू और पत्थरों से बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। हमलावर युवक को लहूलुहान हालत में सड़क पर ही छोड़कर भाग गये। शोर सुनकर घरों से बाहर निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय हिमांशु भाटिया के रूप में हुई है। वह एक नंबर में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारत कुंडी नाम के युवक के साथ हिमांशु भाटिया के एक दोस्तों से विवाद चल रहा था। सोमवार रात दोनों को एक नंबर मार्केट में जूस कॉर्नर पर मिलने के लिए बुलाया, जहां पर हिमांशु भी अपने दोस्त के साथ पहुंचा था। वहां जाने के बाद भारत कुंडी और हिमांशु के दोस्त में बहस हो गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भारत कुंडी के साथ आए चार लोगों ने मिलकर हिमांशु और दोस्त हमला कर दिया। बताया गया है कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक-दूसरे पर पत्थर भी चलाए गए। इस दौरान हमले में हिमांशु को गंभीर चोटें आईं। बताया जाता है कि झगड़े के बीच भारत कुंडी ने किसी नुकीले हथियार से हिमांशु के चेहरे और शरीर पर वार किए। जिससे ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। झगड़े के दौरान एक बुलेट बाइक और एक कार को भी तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे। हिमांशु एन ब्लॉक का रहने वाला था, जबकि आरोपी भारत कुंडी सी ब्लॉक में रहता है और दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने भारत कुंडी के पिता संदीप को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता रवि भाटिया के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
+
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

