फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण
बड़खल फ्लाईओवर पर एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। युवक कैब से चांदनी चौक जा रहा था। कैब चालक की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार अपहरण करने वाले आरोपियों की पहचान सुमित और मोनू के रूप में हुई है। कैब चालक के अनुसार अपहरण करने के दौरान दोनों आरोपी यही दो नाम ले रहे थे। इसलिए उसने पुलिस को दोनों नाम बता दिए हैं। वहीं जिस युवक का अपहरण किया गया है कि उसका फोन स्विच आफ जा रहा है। पुलिस ने जब युवक के मोबाइल फोन के नंबर की जांच की तो सामने आया कि यह नंबर चांदनी चौक में कपड़े की दुकान के मालिक के नाम है। युवक ने कुछ समय तक चांदनी चौक पर कपड़े की दुकान पर काम किया था और वहीं से नंबर लिया था। पुलिस आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी गठित कर दी है। डीसीपी क्राइम की अध्यक्षता में गठित एसआइटी में एसीपी क्राइम, सेक्टर-65 और सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच हैं।
आरपीएस सवाना सोसायटी के रहने वाले अंकित ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास आठ सितंबर शाम एसआरएस रेजीडेंसी से बुकिंग आई। वह लोकेशन पर अपने ग्राहक को लेने के लिए चले गए। रेजीडेंसी में रहने वाले उपेंद्र ने चांदनी चौक जाने के लिए कैब को बुक किया था। वह उपेंद्र को लोकेशन से लेकर चांदनी चौक के लिए जाने लगे। इस दौरान बड़खल फ्लाईओवर पर उनकी कैब आगे कार सवार तीन युवकों ने रोक लिया। अंकित ने सोचा कि वह उसकी जान पहचान वाले हैं। लेकिन युवकों ने कैब में सवार उपेंद्र को निकाला और अपनी गाड़ी में बैठा दिया। इस दौरान उपेंद्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अंकित ने एक किलोमीटर तक आरोपियों की कार का पीछा किया। उसने डायल 112 को भी जानकारी दी। आरोपी कुछ दूर जाने के बाद फरार हो गए। पुलिस के अनुसार उपेंद्र का फोन आफ जा रहा है। चांदनी चौक में दुकान मालिक ने बताया कि पीडि़त मूलरूप से झारखंड के चतरा जिला का रहने वाला हैं।