मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पैसों के विवाद में युवक का अपहरण पीटा, बचने के लिए कार से कूदा ताे सिर में लगी चोट, मौत

मुख्य आरोपी और उसका साथी गिरफ्तार उधारी दिये 15 हजार रुपये नहीं चुकाने पर एक युवक का अपहरण करके उसे बुरी तरह सेे पीटा गया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक एम3एम कंपनी में पैंट्री बॉय...
Advertisement

मुख्य आरोपी और उसका साथी गिरफ्तार

उधारी दिये 15 हजार रुपये नहीं चुकाने पर एक युवक का अपहरण करके उसे बुरी तरह सेे पीटा गया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक एम3एम कंपनी में पैंट्री बॉय के रूप में काम करता है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी प्रवीण राणा और उसके साथी आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बजघेड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस को दिये बयान में मृतक अजय तिवारी की पत्नी ने बताया कि अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन में रहते हैं। 25 अप्रैल को उसके पति ने प्रवीण राणा से 30,000 रुपए उधार लिए थे। इसमें से 15,000 रुपये उसे वापस दे दिए थे। शेष राशि वापस लेने के लिये प्रवीण लगातार धमका रहा था। 15 अगस्त की रात को प्रवीण ने अजय को दफ्तर से बुलाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और रुपये मांगते हुए पीटा।

प्रवीण ने उसको भी फोन करके पैसे की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो अजय को नुकसान होगा। इसके आधे घंटे बाद कंपनी में कार्यरत मनीष ने सूचना दी कि इसके पति की हालत गंभीर है। उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया है। अजय की हालत बिगडऩे पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया।

प्रवीण राणा और उसके साथियों ने उसके पति अजय को बंधक बनाकर, धमकी देकर और मारपीट करके उसे गंभीर चोट पहुंचाईं। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि अजय तिवारी के साथ मारपीट करके मारी गई चोट के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।15 अगस्त की शाम को बजघेड़ा थाना पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों में घायल होने के कारण भर्ती कराया गया है।

बजघेड़ा थाना के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी प्रवीण राणा (30) निवासी धर्म कॉलोनी, पालम विहार एक्सटेंशन तथा आर्यन (19 साल) निवासी गांव मोई, शामली, उत्तर-प्रदेश को एम3एम मार्केट बजघेड़ा से गिरफ्तार किया। अजय (मृतक) आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए चलती गाड़ी की खिडक़ी खोलकर कूद गया और उसके सिर में चोट लगी।

अजय के कूदने के बाद आरोपी अजय को वहींं छोडक़र चले गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है। प्रवीण फाइनेंस का काम नहीं करता, उसने जानकारी होने के चलते रुपये उधार दिए थे।

Advertisement