मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मामूली कहासुनी पर युवक की पीटकर हत्या, 8 हिरासत में

पटौदी क्षेत्र के गांव गुढ़ाणा में रविवार देर रात मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 33 वर्षीय युवक रितेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद आरोपियों सहित कुल 8 लोगों को...
Advertisement

पटौदी क्षेत्र के गांव गुढ़ाणा में रविवार देर रात मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 33 वर्षीय युवक रितेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद आरोपियों सहित कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस चौकी हेलीमंडी के उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं, जो आरोपियों द्वारा मौके पर छोड़ दी गई थीं।

रविवार की रात रितेश अपने कुछ साथियों के साथ गांव के सूअर फार्म में हुक्का पी रहा था। वहीं पर मौजूद क्रिश, दीपांशु, काकू और दो अन्य युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। घटना को देखते हुए मंजीत नामक युवक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन फार्म में मौजूद दो अन्य युवकों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। मंजीत ने घर सूचना दी, जिसके बाद उसका चाचा राजकुमार मौके पर पहुंचा और दोनों को समझाकर घर ले आया।

Advertisement

रात करीब 11 बजे मंजीत के घर के बाहर शोर सुनाई दिया। बाहर जाकर देखा तो रितेश पर काकू, दीपांशु और उनके अन्य 10-12 साथी लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर रहे थे। बीच-बचाव करने आए राजकुमार पर भी हमला किया गया। गंभीर घायल रितेश को नागरिक अस्पताल पटौदी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजीत की शिकायत पर थाना पटौदी में हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने नामजद सहित 8 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement