ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

इंस्टाग्राम पर रील बनाते युवक ने किए हवाई फायर, लोगों में दहशत

अधिवक्ता की शिकायत पर गिरफ्तार
Advertisement

फरीदाबाद, 25 मई (हप्र)

इंस्टाग्राम पर रील बनाते समय एक युवक ने हवाई फायर किए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। धौज थाना पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपी हनाना को गिरफ्तार कर लिया है। धौज में रहने वाले एडवोकेट अब्दुल समद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ घर पर थे।

Advertisement

तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि पटाखे चलाए जा रहे हैं। जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि हनाना नाम का युवक गली में खड़ा होकर हवा में पिस्तौल लहरा रहा है। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग भी घरों से बाहर आए। आरोपी अपने साथियों के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए फायरिंग कर रहा था।

धौज थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी हनाना को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से रील बनाने के लिए हवा में फायरिंग की है। उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News