साइबर ठगों के जाल में फंसकर युवक ने गंवाए 7.70 लाख रुपये
रेवाड़ी, 30 जून (हप्र)
रेवाड़ी में एक युवक से कंपनी में निवेश के नाम पर 7 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए गये। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। साइबर टीम ने उन खातों को चेक करवा रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए हैं। रेवाड़ी के शहबाजपुर इस्तमुरार गांव के गुलशन यादव ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसे टेलीग्राम पर एक लिंक मिला। लिंक पर क्लिक करते ही टाटा क्लिक फैशन के नाम से एक साइट खुली। जहां टास्क कम्पलीट करने के नाम पर पैसे कमाने का झांसा दिया गया। उसने शुरू में 7 हजार 777 रुपए निवेश किए तो उसे 26 हजार रुपए वापस मिले। फिर उसने 10 हजार रुपए निवेश किए तो उसे 38 हजार रुपए मिले। इसी प्रकार वह वह जाल में फंस गया। निवेश करने पर जब रुपये लगातार मिल रहे थे तो उसने बड़ी रकम कमाने के लालच में 1 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। साइट पर बड़ी रकम वापसी के तौर पर उसे दिखाई गई। लेकिन शर्त रखी गई कि पैसे विड्रा तब होंगे, जब और निवेश किया जाएगा। उसने 1 लाख 19 हजार 894 रुपए और ट्रांसफर कर दिए। उससे फिर पैसे मांगे गए तो उसने 2 लाख 10 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। उसने अपने दोनों बैंक अकाउंट से बार-बार करके 7 लाख 70 हजार 106 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद भी निवेश से मिलने वाला रिटर्न नहीं आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।