प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या कर युवक ने किया सुसाइड
गांव मानपुर में अंतर्जातीय प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी ने खुद को भी गोली मार ली। घटना रविवार दोपहर बाद की है। आरोपी ने अवैध हथियार से घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर 7 अपराधिक केस दर्ज हैं। एसपी वरूण सिंगला ने जानकारी दी कि मानपुर निवासी रवि (27 वर्षीय) एक लड़की से प्रेम करता था। युवक के चाल-चलन को लेकर लड़की उससे दूरी बनाकर रखती थी। रविवार दोपहर रवि अवैध हथियार समेत युवती (19 वर्षीय) के घर जा पहुंचा। युवती घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही थी। उसी दौरान रवि ने उससे प्रेम का इजहार किया। आपत्ति जताने पर युवक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया तो रवि ने अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये और युवती की हत्या की मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं आई है।