हाइड्रा का बूम टूटने से युवक की मौत
शाहपुर कलां में हाइड्रा का बूम टूटने से युवक की मौत हो गई। साहूपुरा गांव के रहने वाले 29 वर्षीय कृष्ण कालीरमन के पास दो हाइड्रा हैं। शाहपुर कलां गांव में चंद्रशेखर ग्रामीण खेल स्टेडियम के पास दलदल में एक ट्रक फंस गया था।
कृष्ण चालक के साथ हाइड्रा लेकर ट्रक को दलदल से बाहर निकालने के लिए मौके पर गया था। उन्होंने ट्रक को तो बाहर निकाल दियाए लेकिन उनकी हाइड्रा फंस गई। कृष्ण ने अपनी दूसरी हाइड्रा को दलदल में फंसी हुई हाइड्रा को बाहर निकालने के लिए मौके पर बुला लिया। जब हाइड्रा से दलदल में फंसी हुई हाइड्रा को निकाला जा रहा था तो तब कृष्ण वहीं हाइड्रा के बूम के नीचे खड़ा हुआ था। इस दौरान फंसी हुई हाइड्रा को खींचने वाली हाइड्रा का बूम टूट गया और वह कृष्ण के सिर के ऊपर गिर गया। उसे तुरंत सेक्टर-आठ एक निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।