Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तेज तूफान में शीशा गिरने से युवक की मौत

फरीदाबाद : कई पेड़ व बिजली के खंभे गिरे, महिला समेत 2 घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ओल्ड फरीदाबाद में इसी मकान की ऊपरी मंजिल से गिरा शीशा। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 16 मई

Advertisement

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आज शाम आंधी, तूफान व बरसात ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। तूफान के चलते ओल्ड फरीदाबाद में मकान पर लगा शीशा गिरने से कार से सामान निकाल रहे युवक की मौत हो गई। वहीं बिजली का खंभे गिरने से सड़क किनारे झुग्गी डालकर रह रही महिला व एक युवक के घायल होने की सूचना है। वहीं एक अनुमान के मुताबिक करीब 200 से ज्यादा पेड़, सैकड़ों बिजली के खंभे गिर गए। इसके चलते पूरे शहर में बिजली व्यवस्था व यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

नंगला एनक्लेव पार्ट टू में दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार। -हप्र

सुबह से ही एकाएक गमी के चलते लोग परेशान रहे। शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और औद्योगिक नगरी में आंधी-तूफान शुरू हो गए तथा कुछ ही देर ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। बरसात के बंद होती ही शहर से लेकर गांव तक मेें पेड़, बिजली के खंभे गिरने की सूचना मिलनी शुरू हो गई।

ओल्ड फरीदाबाद में सैय्यद वाड़ा, महावीर नगर निवासी कविश अपने मकान के नीचे खड़ी अपनी कार से सामान निकाल रहा था। इसी बीच तूफान के चलते मम्टी में लगा शीशा उखड़कर नीचे कविश पर गिर गया। शीशा गिरने से उसकी मौत हो गई।

नगर निगम आयुक्त व मेयर कैम्प कार्यालय के सामने विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसके चलते यातायात जाम हो गया। सूचना मिलते ही हॉर्टिकल्चर विभाग के जेई अजय शास्त्री टीम के साथ पहुंचे और पेड़ को हटवाकर यातायात दुरुस्त करवाया। इसके बाद एनआईटी स्थित दमकल केन्द्र के बाहर बड़ा पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्टेज के पांच खंभे गिर गए। इन खंभों की चपेट में आने से वहां झुग्गी बनाकर रह रही महिला व एक युवक घायल हो गया। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक नेहरू ग्राउंड के पीछे भी पेड़ गिरने से आठ से नौ गाड़ियां दब गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली प्रभारी मनजीत सिंह टीम के साथ पहुंचे और पेड़ को हटवाना शुरू किया।

फायर स्टेशन के बाहर झुग्गी पर गिरा खंभा। -हप्र

नंगला एन्क्लेव पार्ट टू में भी कार पर दीवार गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मंझावली स्थित रैनीवेल के आसपास भी कई पेड़ व ट्रांसफार्मर उखड़ गए। जिसके चलते शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है।

Advertisement
×