ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, ड्रेन के पास मिला था शव

सोनीपत, 9 अप्रैल (हप्र) गांव बारोटा में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। ड्रेन-नंबर 8 के पास उसका शव मिला। परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर उसे तंग करने का आरोप लगाया है। गांव अकबरपुर बारोटा निवासी काला (28)...
Advertisement

सोनीपत, 9 अप्रैल (हप्र)

गांव बारोटा में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। ड्रेन-नंबर 8 के पास उसका शव मिला। परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर उसे तंग करने का आरोप लगाया है। गांव अकबरपुर बारोटा निवासी काला (28) गांव के पास ड्रेन नंबर-8 के पास बेसुध पड़ा मिला। ड्रेन पर नहाने गए दो युवकों ने उन्हें देखा तो मोबाइल में फोटो खींच ली। बाद में गांव में पहुंचकर लोगों को दिखाया। ग्रामीणों ने उन्हें काला के घर भेजा। वहां पर उनके भाई राजेश से मिलकर काला के बेसुध पड़ा होने की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो काला मृत पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर निवारक कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों ने मामले में काला के ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है। काला के भाई राजेश ने बताया कि अनबन के चलते उनकी काला की पत्नी मायके गई हुई है। काला तीन-चार दिन पहले पत्नी को लेने भी गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने भाई को वहां से भगा दिया। बारोटा चौकी प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और उसकी जहर खाने से मौत हुई है।

Advertisement

Advertisement