Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की, चार के खिलाफ केस दर्ज

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र) बावल के गांव खेड़ा मुरार में एक युवक ने पिस्तौल से सिर में गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे आत्महत्या के लिए दो महिलाओं सहित चार लोगों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

बावल के गांव खेड़ा मुरार में एक युवक ने पिस्तौल से सिर में गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे आत्महत्या के लिए दो महिलाओं सहित चार लोगों ने विवश किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खेड़ा मुरार में आबादी से कुछ दूर नहर के पास बृहस्पतिवार की देर रात को गोली चलाने की आवाज सुनाई देने पर गांव में हड़कंप मच गया। लोग मौके पर पहुंचे तो वहां गांव के 23 वर्षीय युवक राजेन्द्र का शव खून से लथपथ पड़ा था। सिर में गोली लगी देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मौके पर उसके हाथ में पिस्तौल मिली है। सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेन्द्र श्यारोण व बावल थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात तक पुलिस छानबीन में लगी रही। जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है। शुक्रवार को मृतक राजेन्द्र के परिजनों ने बावल थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि गांव कसौला के अजय, जिला झज्जर के प्रदीप व दो महिलाओं ने राजेन्द्र को आत्महत्या के लिए विवश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व राजेन्द्र पर जानलेवा हमला किया गया था और उसे अजय व प्रदीप ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसकी जमकर पिटाई की गई थी। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इन हालात में राजेन्द्र को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया। मृतक के पिता रतिराम की भी दो साल पहले मौत हो चुकी है। वह फिलहाल खेती बाड़ी करते हुए अपनी मां के साथ रह रहा था।

थाना प्रभारी बोले : बावल थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच पुलिस अधिकारी मनोज को दे दी गई है। राजेन्द्र की सिर में गोली लगने से मौत हुई है और मौके से पिस्तौल व चला हुआ खाली कारतूस भी बरामद किया गया है। चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

Advertisement
×