सड़क किनारे ट्रॉली बैग में मिली महिला की लाश
पहचान मिटाने को चेहरा बुरी तरह से कुचला-महिला ने पहने हुई थी टॉप व जींस
Advertisement
गुरुग्राम, 4 मई (हप्र)ट्रॉली बैग में महिला की लाश को बंद करके शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क के किनारे फेंकने का मामला सामने आया है। महिला का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि लाश मिलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। राहगीरों ने संदिग्ध हालत में काले रंग के ट्रॉली बैग को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की जांच से पता चला कि महिला अच्छे खानदान की है। उसके सिर में गंभीर चोटें मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। सुशांत लोक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला की दोनों आंखें बाहर निकली हुईं थी। वह किसी कंपनी में काम करने वाली युवती भी हो सकती है।
Advertisement
मौके से साक्ष्य एप पर सारे साक्ष्य अपलोड कर दिए गए। आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगवाई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुशांत लोक पुलिस थाना में केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
Advertisement