बेटी के साथ ड्रेन में कूदी महिला पति और लोगों ने बचाया
मुजेसर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात घरेलू विवाद के चलते पत्नी अपनी बेटी को लेकर घर से निकल गई। कुछ देर बाद महिला ने 14 वर्षीय बेटी के साथ गोछी ड्रेन के बड़े गंदे नाले में छलांग लगा दी। मौके...
Advertisement
मुजेसर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात घरेलू विवाद के चलते पत्नी अपनी बेटी को लेकर घर से निकल गई। कुछ देर बाद महिला ने 14 वर्षीय बेटी के साथ गोछी ड्रेन के बड़े गंदे नाले में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद उसके पति और लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है। अजीत कुमार पांडे मंगलवार रात अपनी पत्नी मीरा देवी और बेटी सोनाक्षी के साथ सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। जैसे ही तीनों गोछी ड्रेन के पास पहुंचे, अचानक मीरा देवी ने अपनी बेटी को पकड़ा और नाले में छलांग लगा दी। अजीत कुमार कुछ कदम आगे चल रहे थे। पीछे से बेटी की चीख सुनकर जब उन्होंने मुड़कर देखा तो पत्नी, बेटी नाले के गंदे पानी में डूब रहे थे। अजीत कुमार तुरंत नाले में कूदे और अन्य लोगों की मदद से दोनों को बचाया।
Advertisement
Advertisement