मामा और नानी की प्रताड़ना से तंग महिला ने की खुदकुशी, केस दर्ज
उपमंडल के गांव जैनपुर में 25 वर्षीय महिला ने अपने मामा और नानी से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली। हथीन थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। गांव जैनपुर निवासी रामवीर ने पुलिस को...
Advertisement
उपमंडल के गांव जैनपुर में 25 वर्षीय महिला ने अपने मामा और नानी से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली। हथीन थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। गांव जैनपुर निवासी रामवीर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी गीता का विवाह राजस्थान के शीशवाना निवासी मोनू से किया था।
शादी के बाद गीता ने बेटे को जन्म दिया, जो लगभग तीन वर्ष का है। ससुराल वालों से मनमुटाव के कारण गीता अपने पिता के पास गांव जैनपुर में आकर रहने लगी। शिकायत में आरोप लगाया है कि गीता का मामा उदल और नानी मुनेश आए और गाली-गलौंच करने लगे। गीता को भला-बुरा कहा और मर जाने की बात कही। रामबीर ने इसका विरोध किया तो उदल और उसकी मां मुनेश ने उसे डंडों से पीटा।
Advertisement
वह जमीन पर गिर पड़ा। गीता उसे बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मामा और नानी की प्रताड़ना से तंग आकर गीता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement
