कार पलटने से पेपर देने जा रही रेवाड़ी की महिला की मौत, 3 घायल
गांव भाड़ावास से सीईटी का पेपर देने परिजनों के साथ कार में से जा रही महिला अभ्यर्थी की सोनीपत के खरखौदा में अचानक कार पलटने से मौत हो गई। हादसे में उसका पति, देवर व 10 माह की बेटी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजस्थान की अंजना की 2 साल पहले गांव भाड़ावास के प्रदीप के साथ विवाह हुआ था। दोनों के 10 माह की बच्ची है। शनिवार तड़के अंजना पति प्रदीप, देवर सिद्धार्थ व 10 माह की बेटी याश्विन के साथ कार में सोनीपत के लिए निकली थी। सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेंटर था। जब कार करीब खरखौदा के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिये। टक्कर से बचने के लिए प्रदीप ने कार को घुमा दिया। जिससे कार रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लाइन पर चली गई और पलट गई। हादसे में पूरा परिवार घायल हो गया। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अंजना की मौत हो गई। हादसे में घायल प्रदीप, सिद्धार्थ व याश्विन का उपचार चल रहा है।