ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कार पलटने से पेपर देने जा रही रेवाड़ी की महिला की मौत, 3 घायल

गांव भाड़ावास से सीईटी का पेपर देने परिजनों के साथ कार में से जा रही महिला अभ्यर्थी की सोनीपत के खरखौदा में अचानक कार पलटने से मौत हो गई। हादसे में उसका पति, देवर व 10 माह की बेटी घायल...
सोनीपत के खरखौदा में पलटी रेवाड़ी के परिवार की कार। -हप्र
Advertisement

गांव भाड़ावास से सीईटी का पेपर देने परिजनों के साथ कार में से जा रही महिला अभ्यर्थी की सोनीपत के खरखौदा में अचानक कार पलटने से मौत हो गई। हादसे में उसका पति, देवर व 10 माह की बेटी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजस्थान की अंजना की 2 साल पहले गांव भाड़ावास के प्रदीप के साथ विवाह हुआ था। दोनों के 10 माह की बच्ची है। शनिवार तड़के अंजना पति प्रदीप, देवर सिद्धार्थ व 10 माह की बेटी याश्विन के साथ कार में सोनीपत के लिए निकली थी। सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेंटर था। जब कार करीब खरखौदा के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिये। टक्कर से बचने के लिए प्रदीप ने कार को घुमा दिया। जिससे कार रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लाइन पर चली गई और पलट गई। हादसे में पूरा परिवार घायल हो गया। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अंजना की मौत हो गई। हादसे में घायल प्रदीप, सिद्धार्थ व याश्विन का उपचार चल रहा है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूज