लेफ्टिनेंट बने शुभम का जोरदार स्वागत
मूल रूप से झज्जर क्षेत्र के गांव बिरड़ व हाल ही में कोसली कस्बे के नठेड़ा रोड स्थित आस्था कॉलोनी में रह रहे शुभम कुमार ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुभम ने...
Advertisement
मूल रूप से झज्जर क्षेत्र के गांव बिरड़ व हाल ही में कोसली कस्बे के नठेड़ा रोड स्थित आस्था कॉलोनी में रह रहे शुभम कुमार ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुभम ने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में एक साल की कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। खास बात यह रही कि उन्हें ‘बेस्ट इन एकेडमिक्स’ मेडल से भी सम्मानित किया गया। शुभम राव धर्मवीर नंबरदार के पोते और राव हवा सिंह व पिंकी देवी के पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
Advertisement
Advertisement