सोनपरी रितिका को खुली जीप पर बैठाकर निकाला विजयी जुलूस
एशियन अंडर-22 बाक्सिंग प्रतियोगिता, बैंकाक गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली सिसाना गांव की बेटी रितिका दहिया का रविवार को गांव लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। दयानंद वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में भारी भीड़ उमड़ी और ग्रामीणों ने बेटी पर फूल बरसाकर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राई विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक पवन खरखौदा, मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र दहिया, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा और अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने गोल्डन गर्ल रितिका की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उसने मेहनत और लगन से प्रदेश की खेल परंपरा को नयी ऊंचाई दी है।
इससे पहले रितिका को खरखौदा से खुली जीप में बैठाकर एक जुलूस के रूप में सिसाना गांव तक ले जाया गया। रितिका के पिता कुलदीप ने बताया कि उनकी बेटी की खेल यात्रा की शुरुआत बास्केटबाल से हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते वह आयोजन स्थगित हो गया। इसके बाद 2021 में रितिका ने अपने मुक्केबाज भाई विनीत दहिया से प्रेरित होकर बाक्सिंग को अपना लिया। उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पिछले साल कजाकिस्तान में एशियन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी काबिलियत साबित की। बैंकाक में आयोजित अंडर-22 एशियन बाक्सिंग प्रतियोगिता में रितिका ने 80 किग्रा. प्लस भार वर्ग में कजाखस्तान की एसेल तोकतासिन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस अवसर पर कुलदीप दहिया, नरेश दहिया, सरपंच जगदीश, महाबीर दहिया, धर्मबीर, मास्टर रामपाल दहिया, दहिया खाप प्रधान जयपाल दहिया, बिजेंद्र, गौशाला प्रधान रणदीप आदि भी मौजूद रहे।