मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रक ने बाइक सवार दंपति व दो बच्चों को कुचला, चारों की मौके पर मौत

जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल में बीवां रोड पर बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा बीवां रोड स्थित दाल मिल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार और...
Advertisement
जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल में बीवां रोड पर बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा बीवां रोड स्थित दाल मिल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान तशरीफ पुत्र नूर मोहम्मद (40), उसकी पत्नी साहूनी (35), बेटा एहसान (13) और छोटा बेटा अरमान (10) निवासी गांव खुशपुरी, थाना नगीना, जिला नूंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि तशरीफ अपनी पत्नी को मायके बीवां छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह अंबेडकर चौक से बीवां रोड की ओर बढ़ा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक को कुचल दिया।

हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अल-आफिया अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ ठेकेदार बघोला, रिसाल पहलवान घाटा, एडवोकेट इरशाद बीवां आदि स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीवां रोड पर अवैध कब्जों और दुकानों के बढ़ते निर्माण से सड़क संकरी हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments