खड़े ट्राले के पीछे टकराया ट्राला, चालक-क्लीनर जिंदा जले
चरखी दादरी में गांव कमोद के पास हादसा, मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर, एक गंभीर
नेशनल हाइवे 152-डी पर चरखी दादरी में गांव कमोद के समीप अंबाला की ओर जा रहे दो ट्रालों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रालों में आग लग गई। आग लगने से दोनों ट्राले धू-धू कर जले और इस हादसे में एक ट्राले के चालक व क्लीनर जिंदा जल गए, जबकि दूसरे ट्राले का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक गाड़ी में धान व दूसरी में सरसों भरी हुई थी। दादरी व भिवानी की फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सदर थाना पुलिस प्रभारी सतवीर सिंह व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्रेन की सहायता से शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
बता दें कि हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी राजेश और जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह दो दिसंबर को ट्राले में मध्य प्रदेश के भोपाल से धान भरकर जींद जा रहे थे। नेशनल हाइवे 152-डी पर दादरी जिले के गांव कमोद के समीप बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर खड़े ट्राला में रात को पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में आगे वाले ट्राला में मौजूद चालक व परिचालक जिंदा जल गए। चालक की पहचान हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी 48 वर्षीय राजेश तथा परिचालक की पहचान जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी 40 वर्षीय जसवंत सिंह के रूप में हुई है। वहीं दूसरा ट्राला में घायल परिचालक गांव भागेश्वरी निवासी सतवीर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरमैन राजबीर सिंह ने बताया कि दादरी व भिवानी से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई है। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए।
सदर थाना प्रभारी एसआई सतवीर सिंह ने बताया कि एक ट्राले में धान व दूसरी गाड़ी में सरसों भरी हुई थी। हादसे में हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी राजेश और जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह की जलने से मौत हो गई है। मृतक ट्राला चालक के बेटे की शिकायत पर केज दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

