ट्राले ने बस को मारी टक्कर, चालक सहित कई घायल
कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर गुढ़ा से करीब दो किलोमीटर दूर कनीना की ओर हनुमान मंदिर के पास ट्राले व स्टेट कैरिज बस की टक्कर हो गई। हादसे में चालक की सूझबूझ के चलते बस में सवार करीब 50 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। सुबह करीब साढे 9 बजे घटित इस हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों-नरेंद्र कुमार, बाबूलाल के अनुसार स्टेट कैरिज बस महेंद्रगढ़ से कनीना से जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने पहले सड़क पर चढ रहे ट्राले को टक्कर मार दी। इसे देखकर बस चालक संभल गया जिससे बस को सडक से नीचे उतरते हुए नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित ट्राले ने बस को भी टक्कर मार दी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे जिनमें कोहराम मच गया। कुछ यात्री खिडकी से नीचे गिर गए। बस चालक के पैर तथा कंधे में चोटें आई वहीं अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई। बस चालक की पहचान मुकेश कुमार (35) वासी खरकड़ा बास के रूप में हुई है जिसे कनीना में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। अस्पताल के चिकित्सक डाॅ हनुमान यादव ने बताया कि यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है। कनीना सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह ने कहा कि आरोपी ट्राला चालक से पूछताछ की जा रही है।
