मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पूर्व सैनिक व 2 दोहतों को कुचला

झज्जर-सांपला मार्ग पर छारा गांव के टोल के पास भीषण हादसा
Advertisement

झज्जर/बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (हप्र/निस)

झज्जर-सांपला मार्ग पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां गांव छारा टोल के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में पूर्व सैनिक व उसके दो दोहतों की जान चली गई। हादसा यहां एक ईंट से भरी ट्राली के बाइक से टकरा जाने की वजह से हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है। मृतकों की पहचान भीम सिंह (60) व उसके दो दोहतों टिंकू (13) और हन्नी (7) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजन राजेंद्र ने बताया कि उनका भाई भीम सिंह, भारतीय सेना से सिपाही के पद से रिटायर हुआ था। वह दोपहर के समय अपने दो दोहतों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांपला की तरफ जा रहा था। जब वह झज्जर- सांपला मार्ग पर छारा टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो ईंटों से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही बुजुर्ग और दोनों बच्चों की मौत हो गई।

Advertisement

राजेंद्र ने बताया कि उनकी भतीजी रीना की शादी जसराना गांव के रहने वाले प्रदीप के साथ हुई थी। प्रदीप और रीना का आपस में विवाद चल रहा था। इसके चलते उसके दोनों बच्चे छारा गांव में अपने नाना के घर रह रहे थे और वह यहीं रहकर पढ़ाई करते थे।

Advertisement
Show comments