मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आग से तीन मंजिला जनरल स्टोर राख, 20 गाड़ियाें ने पाया काबू

रेलवे रोड स्थित शिव पार्क के पास शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
गन्नौर में बुधवार को जनरल स्टोर में आग से हुए नुकसान का जायजा लेते विधायक देवेंद्र कादियान और अन्य। -हप्र
Advertisement

शहर के रेलवे रोड स्थित शिव पार्क के सामने बना तीन मंजिला जनरल स्टोर मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से राख हो गया। तीनों मंजिलों पर रखा सारा सामान, नोटों की मालाएं और लाखों रुपये नकदी भी जल गई। घटना के बाद गन्नौर, बड़ी, राई, सोनीपत, पानीपत और गोहाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की 20 गाडिय़ों ने करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार तड़के करीब 5 बजे आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने विधायक देवेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त दुकानदार दिनेश भुटानी और उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि प्रशासन को नुकसान का आंकलन कर शीघ्र राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएंगे। सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। दुकान मालिक दिनेश भुटानी ने बताया कि वे रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि कुछ देर बाद दुकान से धुआं निकलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कई शहरों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग पर काबू न पाने की वजह से हाइड्रा मशीन बुलाकर तीसरी मंजिल तोड़कर फायर टीम ने अंदर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments