मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेसमेंट में पानी भरने से निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, बचे लोग

सीकरी गांव में हरफला रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। बिल्डिंग को झुकता हुआ देख आसपास के लोग...
Advertisement

सीकरी गांव में हरफला रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। बिल्डिंग को झुकता हुआ देख आसपास के लोग भी दूर हो गए जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। बिल्डिंग बेसमेंट में पानी भरने के कारण ये हादसा हुआ था। जानकारी के अनुसार, गांव सीकरी में हरपाल रोड पर भावना नर्सिंग होम के नाम से एक इमारत बनाई जा रही थी। बल्लभगढ़ की डॉ़ राधा द्वारा इस बिल्डिंग को बनवाया जा रहा था। यह बिल्डिंग तीन मंजिल की बनी हुई थी। जिसमें अभी भी निर्माण का काम चल रहा था। शनिवार की सुबह 10 बजे के बाद अचानक बिल्डिंग में झुकाव होने लगा। बिल्डिंग में झुकाव को हो तो देख आसपास के लोग वहां से दूर हट गए। इसके कुछ ही समय बाद कर पूरी इमारत गिर पड़ी। बिल्डिंग को बनवा रहे मालिक डॉ़ राधा रमन ने बताया कि यहां जमीन में पानी काफी ऊपर है। कुछ फीट खोदने पर ही पानी निकल आता है। जिस कारण बेसमेंट में पानी जमा हो रहा था। बिल्डिंग में शनिवार को कोई भी मिस्त्री काम करने के लिए नहीं आया था, जिसके कारण बिल्डिंग का गेट बंद पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि यहां पर नर्सिंग होम बनाने के लिए यह बिल्डिंग बनाई जा रही थी। सीकरी चौकी प्रभारी प्रदीप ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इससे दूसरी दुकानों को जरूर नुकसान हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Show comments