‘उच्च आदर्शों का विकास करके मनुष्य को प्रगति के पथ पर लाता है शिक्षक’
शिक्षक दिवस पर मां ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर में मां ओमवती महाविद्यालय की लिटरेरी सोसाइटी ने कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जय भगवान गोयल, डॉ. एके सिंह, डॉ. नीलम चौहान, डॉ. संगीता रानी डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. आशा रानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ़ जयभगवान गोयल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है, माता-पिता के अलावा छात्र के हित के बारे में अगर कोई सोचता है तो वह सिर्फ गुरु है। संस्था के प्रिंसिपल डॉ. एके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक समर्पित, संस्कारी, निष्ठावान, कर्तव्य परायण शिक्षक ही दिव्य विभूति है जो मनुष्य में उच्च आदर्शों का विकास करके उसे प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है। मंच का संचालन डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. हरीश रावत, डॉ0 सुरेश बैसला, सुभाष चंद्र, कीर्ति चौहान,ज्योति शर्मा मौजूद थे।