ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

थाने के समीप चाय वाले की सरेआम गोली मारकर हत्या, 3 घंटे रोड जाम

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र) ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर की गौअलिशान की बावड़ी के समीप थाने की नाक के नीचे एक चाय बेचने वाले दुकानदार राकेश सैनी उर्फ भोलू को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी बाइक पर बैठ कर मौके...
गुरुग्राम के फर्रुखनगर में मंगलवार को चायवाले की गोली मारकर हत्या के विरोध में जाम लगाते लोग। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)

ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर की गौअलिशान की बावड़ी के समीप थाने की नाक के नीचे एक चाय बेचने वाले दुकानदार राकेश सैनी उर्फ भोलू को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गया। गुस्साये परिजनों व दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन की नाकामियों के खिलाफ करीब तीन घंटे रोड जाम व बाजार की सभी दुकाने बंद करके अपना रोष जताया। घटना के बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के साथ डीसीपी पश्चिम कर्ण गोयल, एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह सिवाच, एसीपी शदर यसवंत यादव, एसीपी उदयोग विहार नवीन शर्मा, थाना प्रभारी संदीप धनखड़ के 2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा कार्रवाई में कोताई बरतने वाले थाना प्रभारी सहित चार कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आश्वासन पर जाम खोला गया। पुलिस ने मृतक राकेश सैनी उर्फ भोलू के भाई तरुण सैनी पुत्र लक्ष्मी नारायण सैनी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में तरुण सैनी ने बताया कि वह वार्ड दस बावडी कालोनी फर्रुखनगर का रहने वाला है। वह दो भाई है। उसके छोटा भाई राकेश सैनी उर्फ भोलू (28) गोल बावड़ी झज्जर रोड पर सैनी स्वीट‍्स एंड चाय समोसे की दुकान कर रखी है जोकि 12 मई को सांय करीब साढ़े चार बजे अपनी दुकान पर बैठा था। उस समय फर्रुखनगर के वार्ड-9 फर्रुखनगर निवासी पियुष पुत्र बलराज, पंकज, विकास उर्फ तुरी, लोकेश उर्फ मंत्री पुत्र कृष्ण निवासी इस्माईलपुर जिला झज्जर व उनके साथ दो अन्य लड़के दुकान पर आये और राकेश से समोसे मांगने लगे। राकेश ने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे न देकर उसके साथ झगड़ा किया और मारपीट करने लगे। झगड़ा बढ़ता देख पिता लक्ष्मीनारायण ने 112 पर फोन किया तथा झगड़े की शिकायत थाना फर्रुखनगर में दी। 13 मई को सभी लड़के दुकान पर आये और थाने में शिकायत को लेकर मजा चखाने की धमकी दी। आरोपी पंकज अपने हाथ में हथियार लिए खड़ा था। तरुण सैनी ने बयान दिया कि मारपीट के दौरान पंकज ने राकेश सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisement

क्या कहते हैं एसीपी

एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह का कहना है कि मृतक राकेश को दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में कोताई बरतने वाले थाना प्रभारी सहित 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो इसके लिए पुलिस गस्त भी बढ़ाई गई है।

 

 

 

 

Advertisement