Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, चपेट में आई कार, दो व्यापारी जिंदा जले

गाजियाबाद से खाटूश्याम धाम जा रहे थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर पलटने से टैंकर में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी व पुलिसकर्मी।-हप्र
Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल के बनीपुर चौक के निकट सोमवार की रात 12 बजे के करीब केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग से दो लोग जिंदा जल गये।  एक टैंकर गड्ढे से बचने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई और उसका केमिकल सड़क पर बह गया। पीछे चल रही एक तेज रफ्तार कार इस टैंकर की चपेट में आ गई। कार में सवार यूपी के दो व्यापारी आग में जिंदा जल गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व लोग मदद को दौड़े और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार में सवार सभी चार व्यापारी यूपी से खाटूश्याम धाम जा रहे थे।

डिवाइडर से टकराकर टैंकर में लगी आग

समाचारों के अनुसार केमिकल से भरा एक टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर चला था। यह टैंकर जब दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो भारी भरकम एक गड्ढे से बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही इसमें जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई। इसमें भरा केमिकल भी सड़क पर फैल गया और इस केमिकल में भी आग लग गई। टैंकर के पीछे चल रही तेज रफ्तार क्रेटा कार सड़क पर आग की चपेट में आ गई।

Advertisement

टैंकर में लगी आग में जिंदा जले 2 व्यापारी

इस कार में यूपी गाजियाबाद पंचवटी सोसायटी के चार व्यापारी 41 वर्षीय संजीव अग्रवाल, 54 वर्षीय विनेश मित्तल, सुमित गोयल व राहुल अरोड़ा सवार थे। चारों व्यापारी आग में बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से संजीव अग्रवाल व विनेश मित्तल की कार में ही जलकर मौत हो गई, जबकि बुरी तरह झुलसे चालक सुमित गोयल व राहुल अरोड़ा जैसे तैसे कार से बाहर निकले। जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद धू-धू कर जल रहे टैंकर को छोड़कर चालक फरार हो गया।

सूचना मिलते ही कसौला थाना प्रभारी शिवदर्शन दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों व कार में पड़े दो व्यापारियों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने संजीव व विनेश को मृत घोषित कर दिया। यहां से घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन टैंकर व कार पूरी तरह से जलकर स्वाह हो चुके थे। दोनों मृतकों का अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ।

चारों व्यापारी खाटूश्याम धाम जा रहे थे

चारों व्यापारी संजीव, विनेश, सुमित व राहुल आपस में मित्र थे। चारों दोस्तों ने राजस्थान स्थित खाटूश्याम धाम की यात्रा करने का कार्यक्रम बनाया था। चारों गाजियाबाद से सोमवार की रात 9 बजे निकले थे। कार सुमित चला रहे थे। डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

तेल टैंकर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Advertisement
×