तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, मौत
हथीन, 28 मार्च (निस)
उटावड़ से घुड़ावली जाने वाली सड़क के बर्म पर बाइक के पास खड़े युवक को तेज स्पीड वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से घायल युवक को नूहं मेडिकल काॅलेज ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उटावड़ थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव घुड़ावली निवासी असगर ने बताया कि 27 मार्च को दोपहर बाद वह अपने भतीजे फरदीन खान के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उसने घुड़ावली-उटावड़ रोड पर पीली मस्जिद के पास बाइक के सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर खड़ा कर दिया। फरदीन खान मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था। उसी दौरान तेज स्पीड में आई गाड़ी ने कच्ची सड़क पर खड़े फरदीन खान और बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर तौर पर घायल फरदीन को नूहं मेडिकल कालेज ले जाया गया। अस्पताल में जांच के दौरान ही डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।