ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घर में घुसा सांप, परिवार वाले घबराए, स्नेक कैचर ने किया काबू

एक घर में जहरीला सांप घुस गया। घटना शहर की आईपी कॉलोनी की है। घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब कॉलोनी के हाउस नंबर 80 में रहने वाले राकेश कुमार किसी काम से बाहर निकल रहे थे।...
Advertisement

एक घर में जहरीला सांप घुस गया। घटना शहर की आईपी कॉलोनी की है। घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब कॉलोनी के हाउस नंबर 80 में रहने वाले राकेश कुमार किसी काम से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने गेट के पास एक सांप को बैठे देखा, जिसकी लंबाई करीब डेढ़ फुट थी। सांप को देखकर वे तुरंत घबरा गए और कॉलोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और सांप को घर से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन डर और हलचल के बीच सांप घर के अंदर की ओर

चला गया।

Advertisement

हालात को गंभीरता से लेते हुए राकेश कुमार और अन्य लोगों ने तुरंत एक प्राइवेट स्नेक कैचर को बुलाया। करीब डेढ़ घंटे बाद सांप पकडऩे वाला मौके पर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद उसने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।

राकेश कुमार ने बताया कि सांप जहरीला प्रतीत हो रहा था और अगर वह किसी को काट लेता, तो गंभीर नुकसान या जान का खतरा हो सकता था, लेकिन समय रहते सतर्कता बरती गई और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पकड़े गए सांप को बाद में सुरक्षित रूप से अरावली की पहाडिय़ों में जंगल क्षेत्र में आज सुबह छोड़

दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आईपी कॉलोनी के आसपास जंगल और झाड़ीदार क्षेत्र है। इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिससे सांप और अन्य जीव-जंतु इंसानी सेक्टर की तरफ आ रहे हैं। कॉलोनी के लोगों ने भी इस पूरी प्रक्रिया में संयम और सतर्कता दिखाई, जिसके चलते संभावित खतरा टल गया।

Advertisement