Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नारनौल में स्नैक्स बनाने की फैक्टरी में शार्ट सर्किट से लगी आग

नारनौल के स्थानीय निजामपुर मार्ग स्थित एक स्नैक्स बनाने की फैक्टरी में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरी फैक्टरी जलकर राख हो गई। दमकल की 12 गाड़ियों व दस पानी के टैंकरों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में स्नैक्स फैक्टरी में लगी आग। -हप्र
Advertisement

नारनौल के स्थानीय निजामपुर मार्ग स्थित एक स्नैक्स बनाने की फैक्टरी में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरी फैक्टरी जलकर राख हो गई। दमकल की 12 गाड़ियों व दस पानी के टैंकरों ने आग पर काबू पाया।

निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर से आगे जोरासी गांव की ओर बंसल फूड के नाम से एक फैक्टरी बनी हुई है। इस फैक्टरी में कुरकुरे, चिप्स, नमकीन व बिस्कुट बनाए जाते हैं। वहीं यहीं पर एक एजेंसी भी है। जहां से स्नैक्स की सप्लाई शहर व गांवों में होती है। इस फैक्टरी में रात को करीब दो बजे आग लग गई। फैक्टरी मालिक राकेश बंसल के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement

स्नैक्स बनाने की फैक्टरी में आग से लाखों का नुकसान

फैक्टरी से जब आग की लपटें उठी तो रात को करीब तीन बजे पास बने पेट्रोल पंप के कारिंदों ने इसकी सूचना पुलिस, दमकल व फैक्टरी मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां पहुंची। मगर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। जिसमें फैक्ट्री की मशीनों के अलावा वहां पर बनकर तैयार रखा तथा कच्चा माल भी शामिल है।

जिला महेंद्रगढ़ की सभी गाड़ियों को बुलाया

आग लगने के सूचना के बाद मौके पर शुरू में दो दमकल की गाड़ियां पहुंची। मगर उनसे आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद लगातार पूरे जिले से दमकल की एक के बाद एक करके 12 गाड़ियां बुलाई गई, मगर आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया। इसके बाद लगातार पानी के ट्रैक्टर टैंकर भी मंगवाए गए। जिसके चलते दस ट्रैक्टर टैंकर पानी लेकर आए। इन टैंकरों के जरिए भी सुबह आठ बजे तक आग बुझाने के लिए लोग लगे रहे। मगर आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया। सुबह भी फैक्टरी से धुआं निकलता रहा।

स्नैक्स बनाने की फैक्टरी में लगी आग पर मुश्किल से पाया काबू

आग करीब दो बजे ही लग गई थी, मगर इसकी सूचना देरी से मिली। देरी से सूचना मिलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत लग गई, वहीं इसकी वजह से फैक्टरी की मशीनों के साथ-साथ सारा सामान जल गया। इस बारे में मालिक राकेश बंसल के भाई मनीष बंसल ने बताया कि आग से उनकी फैक्टरी का सारा सामान जल गया।

Haryana News: अहीरवाल का नारनौल बना आयुर्वेद शिक्षा का नया सेंटर, BAMS सीटें 30 से बढ़कर 63 हुई

Advertisement
×