गांव बलाली में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 200 एकड़ में कटाई के बाद रखी गई बाजरे की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। माना जा रहा हे कि ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी है। बाद में मौके पर पहुंचे बात विधायक उमेद पातुवास ने जायज लिया और नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया।
किसान नवीन ने बताया कि उसने बाजरे की फसल उगाई थी। कटाई के बाद अनाज निकालने के लिए फसल को खेत में एकत्रित किया हुआ था। करीब 11 बजे अचानक से ऊपर से हाई वोल्टेज की गुजर रही लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और फसल की पुलियों में आग लग गई। कुछ देर में ही सारी फसल जल गई। किसान नवीन ने बताया कि उन्हें करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। किसान परिवार इस हादसे के बाद से परेशान है। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि किसान को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों से बात करके नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।