ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम में धमाके के साथ सदर बाजार की दुकान में लगी आग

सदर बाजार की एक दुकान में शनिवार को धमाके के बाद भीषण आग लग गई। दुकान अभी खुली थी और कर्मचारी सफाई करने के लिए पहली मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे। अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और दुकान में...
Advertisement
सदर बाजार की एक दुकान में शनिवार को धमाके के बाद भीषण आग लग गई। दुकान अभी खुली थी और कर्मचारी सफाई करने के लिए पहली मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे। अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और दुकान में धुआं भर गया, जिसकी सूचना कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में दो मंजिल पर रखा सामान जलकर राख हो गया। सदर बाजार में मुस्कान फैशन के नाम से दुकान है। सुबह दुकान के कर्मचारी साफ सफाई करने के लिए पहली मंजिल की तरफ जा रहे थे तो अचानक उन्हें दूसरी मंजिल से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। इस पर कर्मचारी नीचे की तरफ भागे और सभी को दुकान में रखा सामान बाहर निकालने के लिए कहा।

Advertisement

दमकल अधिकारियों की मानें तो 11 बजे सूचना मिली थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कपड़ों में आग लगने से काफी अधिक धुआं हो गया था। छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया गया। काफी प्रयास के बाद दरवाजा तोडक़र दुकान में गए और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग किस कारण से लगी अभी स्पष्ट नहीं है।

दुकानदार द्वारा धमाके की आवाज सुनाई देने की बात कही गई है इसलिए जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण धमाका हुआ और उससे निकली चिंगारियों के कारण ही आग लगी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune news